पटना। राजधानी पटना में दो दिनों से हो रही बारिश से यहां की अधिकतर सड़क झील बन चुकी हैं।जिसकारण पैदल चल रहे राहगीरों व वाहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के चलते स्टेशन रोड, राजेन्द्र नगर, दरियापुर गोला, गांधी मैदान,अशोक नगर, कंकड़बाग, आदि जगहों की सड़क झील बन गई हैं। पटना नगर निगम की दावों की पोल पहली बारिश से हीं खुल गई हैं।