पटना l शुक्रवार को हाईकोर्ट ने 20 न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला कर दिया l जिला जज और अपर जिला जज के इन सभी पदाधिकारियों को फ़ैमिली कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है l श्री नरेंद्र तिवारी जिला जज मुज़्ज़फरपुर का मधुबनी , डॉक्टर रतन किशोर तिवारी जिला जज किशनगंज का जमुई , श्री अरुणेंद्र सिंह जिला जज दरभंगा का बेगूसराय, अपर जिला जज श्री अवधेश कुमार दुबे का सिवान , अपर जिला जज हिलसा श्री सुबाष चंद्र का लखीसराय , अपर जिला जज पटना सम्पूर्णानन्द तिवारी का अपग्रेड , अपर जिला जज पटना श्री रमेश चंद्र मालवीय का अररिया , अपर जिला जज पटना श्री राजेश नारायण सेवक पांडेय का पटना फैमिली कोर्ट ,अपर जिला जज पटना श्री मनोज कुमार सिन्हा का अपग्रेड कर पटना हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार रजिस्ट्रार ( लिस्ट ), अपर जिला जज कृष्णा बिहारी पांडेय का गया से पटना, बेगूसराय अपर जिला जज श्री पीयूष कमल दीक्षित का समस्तीपुर , गया अपर जिला जज श्री सच्चिनान्द सिंह का नालंदा, अपर जिला जज दानापुर रश्मि शिखा का सारण, अपर जिला जज सीवान श्री मनोज कुमार 1 का औरंगाबाद, अपर जिला जज पटना मनोज कुमार 2 का मधेपुरा का तबादला किया गया है l