नई दिल्ली। दिल्ली में रानी झांशी रोड पर फिल्मिस्तान सिनेमा के पास एस एक्स 4 कार से घर लौटे रहे डॉक्टर अम्बुज गर्ग ने सड़क पर कर रही तीन महिलाओं को धक्का मार दी, जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गईं।घटना के बाद भाग रहे डॉक्टर को पुलिस कर्ममीयो ने तीन किलोमीटर पीछा करके पकड़ा।