गोरखपुर। कोहरे में ट्रेन संचलन की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 13 दिसंबर 2018से 15 फरवरी 2019 तक शहीद और लिच्छवी सहित 20 गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। निरस्त ट्रैन नंबर 22424, 22423,14213,14214,14616,14615,14523,14523,14524,14005,14006,14673,14674,14117,14118,11109,11110,12179,12180,12583,12584 हैं। पटना कोटा एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग बदलकर चलाइ जाएगी।