शिलांग। मेघालय हाई कोर्ट ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान,बांग्लादेश,से आने वाले हिन्दू,जैन,शिख,पारसी,ईसाई,खाशी,जैताऔर गौरा के लोंगो को बिना किसी सवाल या दस्तावेज के भारत कीनागरिकता देेेने के लिए प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, औऱ संसद से कानून बनानेे की अपील की है। न्यायमूर्ति एस आर सेन ने सरकार से ऐसे रूल्स बनाने की अपील की है जिसमे पाकिस्तान, बांग्लादेश,म्यांमार जैसे पड़ोसी देश में रहने वाले गैर मुस्लिम समुदाय को भारत में रहने की इजाज़त हो। न्यायमूर्ति ने कहा की मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि कोई भी भारत को इस्लामिक देश बनाने की कोशिश न करें। अगर यह इस्लामिक देश ही गया तो भारत और दुनिया में कयामत आ जायेगी।