पटना। पटना के समाजसेवी कमल नोपानी के पुत्र आयुष नोपानी को upsc में 151रैंक मिला है। आयुष ने चौथे प्रयाश मे यह सफलता प्राप्त की है। आयुष ने 10वी की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वी संत माइकल स्कूल से प्राप्त की। 12वी के बाद आयुष ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक की।