पटना। शादी की सालगिरह के दिन पत्नी शिखा आनंद ने अपनी किडनी देकर अपने पति रंजीत आनंद को नई जिंदगी दी। रंजीत आनंद पारस एचएमआरआई में भर्ती हो डायलिसिस करवा रहे थे।डॉ ने उन्हें किडनी ट्रान्सप्लान्ट की सलाह दी। अस्पताल प्रबंधन ने इस मौके पर दंपति के लिए केक काटने का प्रबंध किया।