पटना । सिविल कोर्ट पटना में अधिवक्तों की हितों के लिए advocate forum द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्रा ने की। बैठक में अधिवक्ता बीरेंद्र सिंह अधिवक्ता के हितों के प्लान बातेया जैसे मेडिकल ,अधिवक्ता के मृत्यु, अधिवक्ता अगर बीमार हो जाये आदि पर। अधिवक्ता खुला मंच के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने भी अपने विचार रखे। बैठक में अधिवक्ता संतोष कुमार ओझा, श्याम सुंदर प्रसाद, अमर नाथजी ने भी अपने अपने विचार रखे।