पटना।समाज में ईमानदारी आज भी जिंदा है इसकी मिशाल मो. शब्बीर ने पेश की। भागमभाग में अधिवक्ता किसलय कुमार ने अपने बैग को मरम्मत के लिए लोदीपुर स्थित मो. शब्बीर की दुकान पर दे दिए, कुछ घंटे बाद बैग लेने पहुंचे तो बैग में पड़े हुए7200 रुपये मिले, जिसे मो. शब्बीर ने छुआ तक नहीं। खुुुशी से जब अधिवक्ता ने इनाम के तौर पर पैसे देने की कोशिश किये तो मोहम्मद शब्बीर ने लेने से इनकार कर दिया। उनकी ईमानदारी की चारों तरफ तारीफ हो रही है।