चेन्नई।सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त 99सालके हेडमास्टर परसुराम ने 10साल की बच्ची का शारिरिक शोषण किया है।पीड़ित बच्ची को जब उल्टी और तबियत खराब हुई तो माता पिता के पूछने पर उसने बताया की परसुराम ने बाथरूम में ले जाकर गंदी हरकत की। पॉक्सो एक्ट केे तहत परशूराम को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।दो माह पहले ही पीड़ित परिवार आरोपी के सन्ननकुपम आवास पर किराए पर रहने आया था।. भूल सुधार-गलती से यह न्यूज़ बिहार मे आ गया है जो गलत है। यह न्यूज़ चेन्नई का है।