पटना।राज्य के सारे विधायकों और विधान पार्षद को 40की जगह 34हजार रुपए ही वेतन मिलेंगे।उनके वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती की गई है।अगले एक साल तक उन्हें इतना ही वेतन मिलेंगे।कटौती की गई राशि को "कोरोना उन्मूलन कोष" में दी जाएगी।नई व्यवस्था एक अप्रैल से अगले वर्ष 31मार्च तक जारी रहेगी। Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सावधानी बरतें।