भोपाल। शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले नेता है,जो चौथी बार मुख्यमंत्री बने। शिवराज सिंह चौहान २००५से२०१८तक लगातार १३साल मुख्यमंत्री रहे।सोमवार को रात ९बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर चौथी बार शपथ ली।आज मंगलवार को उनको विश्वास मत हासिल करना होगा,फिर इसके बाद ६महीने के भीतर २४ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव पर अपनी सत्ता कायम रखने के लिए कम से कम ९सीटों पर जीतना होगा। Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से आग्रह है कि लॉक डाउन पर घर पर ही रहें, सावधानी बरतें।