अभी अभी
  1. बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या
  2. पटना के गांधी मैदान मे 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह
  3. बिहार में आचार संहिता खत्म
  4. NDA की आंधी में उड़ा महागठबंधन
  5. लाल किले का पास बिस्फोट
  6. एक्टर सतीश शाह का निधन

चंदौली l उत्तरप्रदेश के चंदौली जिला के सदर कोतवाली में एक सात साल का बच्चा दो लोगों के खिलाफ तहरीर लिखवाने थाने पहुँच गया l बिछिया कला गांव के निवासी सात साल का बच्चा गुरुवार को गाली देने और पीटने का आरोप लिखवाने सदर कोतवाली थाने पहुंचा था l बच्चे का कहना था की गुरुवार को सुबह वो अपने घर के पास खेल रहा था ,तभी साइकिल से आए दो लोगों ने बिना कारन के उसे गाली दीं और पीटा भी l बच्चे के बात सुनकर उसके बातों का प्राथना प्रार्थना पत्र पर लिखवाकर उसे आश्वासन देकर बाइक से एक पुलिसकर्मी ने उसे घर छोड़ दिया l   बच्चा ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है l

RELATED TOPICS