पटना। पटना के सबसे व्यस्तम ट्रैफिक बेलीरोड पर बीच रोड पर गाड़ी लगी ,नहीं यहां कोई ट्रैफिक पुलिस है? यह तस्वीर पटना माउंट कार्मेल स्कूल के पास की है। पार्किंग पर टेम्पो और बस वालों की गाड़ी लगी रहती,इसलिए अभिवावक जहाँ तहाँ अपनी गाड़ी लाागने को मजबूर होते हैं ।लगभग प्रतिदिन स्कूल के छुट्टी के वक़्त भीषण जाम लगता है।