चेनई। चेपाक मे रविवार को भारत ने ऑस्ट्रैलिया को 6 विकेट से हरा दिया।ऑस्ट्रलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और पुरी टीम 199 पर आउट हो गई। भारत की शुरुआती झटके के बाद के एल राहुल और विराट कोहली की साझदारी से भारत ने ऑस्ट्रैलिया को हराया। के एल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली।