अभी अभी
  1. घर मे लगी आग
  2. BIT के छात्र ने की खुदकुशी
  3. आरिफ मोहम्मद बने बिहार के नये राज्यपाल
  4. तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का निधन
  5. 69वी बीपीएससी का अंतिम रिजल्ट घोषित
  6. रतन टाटा का निधन

वाराणसी l लंका इलाके के डाफी बाईपास सि्थत एक होटल में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ l लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी के मुताबिक लड़की लोहता इलाके की रहने वाली है l पीड़िता का आरोप है की मंडूडीह इलाके के अश्विनी त्रिपाठी और दीपक पटेल ने उसे झांसा देकर. डाफी बाईपास के पास एक होटल में मुलाकात के लिए ले गए जहाँ दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया l पीड़िता ने परिजनों को यह जानकारी दी तो शुक्रवार को शाम थाने में तहरीर  दी गयी l

RELATED TOPICS