अभी अभी
  1. पारस अस्पताल मे घुसकर पैरोल पर रिहा मरीज की हत्या
  2. बिज़नेस मैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
  3. डॉक्टर ने की अपनी पत्नी की हत्या
  4. पुणे में पुल टूटा
  5. बिहार मे बड़े पैमाने आईएएस अधिकारियों का तबादला
  6. यू टूबर मनिष्क कश्यप के साथ मारपीट

ब्यूरो- बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद व्‍यस्‍त अभिनेत्री हैं लेकिन जब भी उन्‍हें थोड़ा खाली समय मिलता है इसे वे खूब इंज्‍वॉय करती हैं. हाल ही में प्रियंका ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की है जिसमें वे समंदर किनारे रेत पर बैठी हुई हैं. 

इनदिनों अमेरिकी टीवी शो 'क्‍वांटिको' के दूसरे सीजन की शूटिंग को लेकर बिजी है. इस टीवी शो में वे एफबीआई एजेंट एलेन पेरिश का किरदार निभा रही हैं. वहीं प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्‍म 'बेवॉच' को रिलीज होने में ज्‍यादा समय नहीं है. 

फिल्‍म इस साल मई में रिलीज होनेवाली हैं. प्रियंका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म को यादगार बनाना चाहती है इसीलिए उन्‍होंने लगातार फिल्‍म के सेट से अपनी तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. 'बेवॉच' में वे निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. फिल्‍म में ड्वेन जॉनसन लीड रोल में हैं. 

प्रियंका ने तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा,' और वो आपकी तरफ देख रही है...आपकी तरफ...आपकी तरफ बाय बाय समु्द्र की जिंदगी...हैला न्‍यूयॉर्क सिटी...सुपर बॉल संडे मैं आ रही हूं.' तस्‍वीरों को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रियंका थोड़ा रिलेक्‍स मूड में हैं. 

RELATED TOPICS