पटना। महागठबंधन ने सीटों का बटवारा हो गया है।अभी अभी संयुक्त प्रेस वार्ता में इसका एलान किया गया ।बटवारा के तहत राजद 20,कांग्रेस9, रालोसपा 5,हम3, वीआईपी2 से चुनाव लड़ेगी। हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी गया से चुनाव लड़ेंगे। शरद यादव राजद के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।