आशिकी फिल्म की यादगार संगीत देने वाले मशहूर संगीतकार नदीम श्रवण के श्रवण राठौड़ को गुरुवार की शाम ९:३०बजे रहेजा अस्पताल में मृत्यु हो गई।दो दिन पहले उनकी कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई थी।उनको डायबिटीज भी था।रहेजा अस्पताल के डॉक्टर कीर्ति भूष्ण ने यह खबर कन्फर्म की। खबरें डेली की टीम की ओर से आप सभी से अनुरोध है कि सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।