मुंबई। टेलीविजन और बॉलीवुड के 62वर्षीय अभेनिता अनुपम श्याम आईसीयू में भर्ती हैं। किडनी संक्रमण बढ़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वे पीछले 9महीनों से डायलिसिस पर थे।डायलिसिस का खर्च ज्यादा होने के कारण उन्होंने आयुर्वेदिक दवा लेनी शुरू कर दी जो उन्हें शूट नहीं किया और उनका स्वास्थ्य गिरता चला गया।वे आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं।उनके भाई ने आर्थिक मदद की लोगों से मांग की है।अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मदद का हाथ बढ़ाया है।अभिनेता अनुपम श्याम को सीरियल मन की आवाज़ प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार में लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। Khabreindaily की टीम की ओर से आप सभी से निवेदन है कि जरूरी कार्य होने पर घर से मास्क पहनकर निकलें।