मुम्बई।आरबीआई ने लाइसेंसिंग की शर्तों पूरा नहीं करने पर बंधन बैंक के खिलाफ करवाई की और बंधन बैंक पर नई शाखाएं खोलने पर रोक लगा दी साथ ही साथ बैंक के सीईओ की सैलरी भी फ्रीज कर दी।अब बैंक को नई शाखा खोलने के लिए आरबीआई की मंजूरी लेनी होगी। बंधन बैंक को 2014मे बैंकिंग लाइसेंस मिला था।