मुंबई। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इन दिनों बॉलीवुड कलाकार बढ़ चरकर अपना योगदान कर रहे है।कोई कलाकार मजदूरों को आर्थिक सहायता कर रहा है तो कोई खाने पीने का सामान दे रहा है।वहीं कोई हैल्थ वर्कर के लिए भी दरिया दिली दिखा रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद ने अपने पिता के नाम पर लॉच किए गए शक्ति आनंदम के तहत रोजाना मुंबई में करीब ४५०००लोगों को भोजन कराएंगे। Khabreindaily की टीम की ओर आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन पर घर में रहें सावधानी बरतें।