मुम्बई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ऑनलाइन खरीदारी का आर्डर देकर धोखा खा गई। उन्होंने ऑनलाइन कंपनी अमेज़न को हेडफोन का आर्डर किया था,लेकिन जब उन्हें समान मिला तो उस डब्बे में कचरा निकला।सोनाक्षी सिन्हा ने व्यंग भी किया 'क्या कोई यह चमकदार कचरा 18 हज़ार रुपये में खरीदना चाहेगा, घबराएं नहीं में बेच रही हूँ अमेज़न नहीं। इसलिए आप एकदम वही प्राप्त करेंगे जिसका आपने आर्डर दिया है।"