मुंबई हिंदी सिनेमा को बेहतरीन गाने देने वाले मशहूर गायक मोहम्मद अज़ीज़ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है l वे कोलकत्ता कोलकत्ता से कार्यकर्म कर मुंबई लौटे लौटे थे जब एयरपोर्ट पर उनके उनकी तबियत ख़राब हो गयी l 64 साल के अज़ीज़ का जन्म 2 july जुलाई 1954 को पश्चिम पश्चिम बंगाल के अशोक अशोक नगर मे हुआ था l उन्होंने अलग अलग भाषा में लगभग 20000 गाने गाने गाये हैं l