बनारस। बनारस के सारनाथ थाना अंतर्गत सुरतपुर गांव निवासी 2015 बैच के दरोगा 31साल के शिव कुमार प्रजापति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।सुसाइड नोट में शिव ने लिखा है कि मैं एक मानसिक बीमारी से परेशान हूँ,ज़िंदा रहकर आप सबको परेशान करता रहता।मुझे माफ़ करना। मेरे इस कदम में किसी का दोष नहीं है। एक साल पहले शिव की शादी डाली से हुआ था।शिव इसी महीने के पहले हफ्ते में 15दिन के अवकाश लेकर घर आये थे।