तिरूवनंतपुरम। केरल के तिरूवनंतपुरम में विशेष सीबीआई अदालत ने 2005 में 26साल के व्यक्ति की हिरासत में हुए मौत के केस में दो पुलिस अधिकारियों को मौत की सज़ा सुनाई है।न्यायाधीश जे नज़ीर ने सहायक सब इंस्पेक्टर के जीतकुमार और सिविल पुलिस अधिकारी एस वी श्रीकुमार को मौत की सज़ा सुनाई है। तीन अन्य आरोपियों को सबूत मिटाने व साज़िश रचने के आरोप में तीन तीन साल के सज़ा और 5हज़ार का जुर्माना लगा है।