मुम्बई।फिल्मकार कल्पना लाजमी का निधन रविवार की सुबह कोकिला बेन अस्पताल मे निधन हो गया।वे लंबे समय से किडनी कैंसर से पीड़ित थी।उन्होंने रुदाली,चिंगारी, दमन जैसी महिलाओं व समाज की कुरीतियों पर फिल्में बनाई।रुदाली के लिये उन्हें 1993 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।