वाराणसी।अपर सत्र न्यायाधीश पंच दश रामविलास सिंह की अदालत ने स्कूल की रंजिश को लेकर घर के सामने रोक कर बीच सड़क पर युवती सुषमा पर लाठी डंडे और रोड से हमला करने के अभियोग में भेलूपुर निवासी कृष्ण चंद्र की चार बेटियों को बबिता,गीता,सविता,मोनिका को 3साल की सज़ा के साथ जुर्माने की सज़ा सुनाई है।