कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में कई हीरो लोग अपनी परिवार से ज्यादा अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दे रहे हैं। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (जीवीएमसी )आयुक्त श्रीजना ने भी अपने २२दिन के बच्चे को घर पर रखकर अपने आधिकारिक कार्यों पर लौट गई हैं।जब उनसे पूछा गया कि कैसे अपने कार्यों की बीच अपने नवजात की देख भाल कर रही है तो उन्होंने इसका श्रेय अपने अधिवक्ता पति और मां को दिया।उन्होंने बताया कि वह हर चार घंटे बाद घर लौटती हैं अपने नवजात को दूध पिलाने और फिर अपने कार्य पर लौट जाती हैं। Khabreindaily की टीम की ओर आप सभी से आग्रह है कि लॉकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें सावधानी बरतें।