नई दिल्ली।93साल के हिंदी की समृद्ध गीतमाला का जगमगाता मनका और गीतों के राजकुमार महाकवि पद्म भूषण महाकवि गोपाल दास का निधन aiims मे हो गया ।सर्ववश्रेष्ठ गीत लेेेखन के लिये उन्हें 3बार लगातार फ़िल्म फेयर अवॉर्ड मिला। उनके निधन पर प्रधानमंत्री समेत तमाम प्रमुख हस्तियों ने शोक जताया।