वाराणसी।सेव इंडियन और दामन वेलफेयर सोसायटी की और से बनारस में पुरषों के अधिकार पर दो दिन का सम्मेलन आयोजित किया गया था।दो दिनों तक पुरुषों के अधिकार पर चर्चा के बाद सोमवार को महिलाओं से पीड़ित पुरुषों व उनके समर्थकों ने मणिकणिका घाट स्थित महासमसान पर विवाह संबंध का अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने गंगा स्नान के बाद विधि से पिन्डदान किया गया।