सूरत।कोरोना वायरस की महामारी के बीच केनाल रोड पालनपुर के टोल नाके पर गणेश कृपा सोसायटी में रहने वाली 27साल की नयना बेन रमेश भाई परमार ९ महीने की गर्भवती होने के बावजूद रोजाना ५घंटे शहर की सफ़ाई रखने का समय दे ती है।साथ ही साथ नयना बेन रमेश भाई सबको घरों में रहने का संदेश भी देती हैं।वो कहती हैं कि मैं सबको बीमारी से बचाने के लिए अपना काम कर रही हूं। Khabreindaily की टीम की ओर आप सभी से आग्रह है कि लॉक डाउन पर घर पर रहें सावधानी बरतें।५अप्रैल को रात ९ बजे ९ मिनट तक अपने घर की लाइट बुझा दे और मोमबत्ती दिया और टॉर्च मोबाइल का लाइट जलाएं।