बेंगळूरू। कर्नाटक के मंड्या जिला में डेढ़ साल के बच्चे ने खेलते हुए प्रेशर कुकर की सीटी को मुँह में डाल ली जो जाकर बच्चे की सांस की नली में अटक गई ,और सांस रुकने से बच्चे की मौत हो गई। खाना परसोते वक़्त दादी ने कुकर खुला छोड़ दी थी,बच्चा खेलते हुए कुकर के पास पहुंच कुकर की सीटी को मुँह में ले लिया।