सूरत। सिटी के नवागम फ्लाईओवर पर गलत दीशा से आ रही पजेरो गाड़ी ने 3 दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी जिससे 3 लोगोंं की मौत हो गई। एक बाइक सवार महिला ने ओवरब्रिज से गिरते हुए अपने 6 माह के बच्चे को हवा में उछाल दिया जिसे लक्षमी ने उस बच्चे को लपक लिया और बच्चे की जान बच गई, लेकिन उस बच्चे की माँ की मौत हो गई।