मधुबनी। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री विनोद मिश्र, मेंबर लक्ष्मण कुमार और रंजना झा ने sbi लाइफ को 20लाख रुपये समेत 3हज़ार रुपए मानसिक पीड़ा मद और 2हज़ार वादी को खर्च मद में देना का आदेश दिया। 14 decmber2015 को सीताराम पांडेय की पत्नी पुष्पा देवी की मौत टेम्पो पलटने से हो गई थी।। sbi लाइफ मे उसका पालिसी था जिसे कम्पनी द्वारा दावा को निरस्त कर दिया गया।पाण्डे जी ने उपभोक्ता फोरम में गए। जहाँ sbi life को आदेश 20लाख और अन्य खर्च देने का आदेश मिला।