देश के सबसे बड़े बैंकिंंग कर्ज़ घोटाले से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक ने वित वर्ष 2017-2018 में खाता धारकों सेे करीब 151.66करोड़ मात्र जुर्माना के तौर पर खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखने के लिए वसूला गया है।करीब 1.23 करोड़ खाताधारक वाले बैंक ने एक आर टीआई के जवाब मे यह जानकारी दी।