हंसी मजाक ,लड़ाइयाँ और एक दूसरे को थोड़ा बहुत भला बुरा कहना कपल्स के बीच आम होता है,लेकिन कभी कभी छोटी छोटी बातें भी भारी परती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ संयुक्त अरब अमीरात में। एक व्यक्ति ने अपनी मंगेतर को whatup पर 'अबला' यानी' इडियट 'कहना भारी पड़ा। उसे इस वजह से 60 दिन की जेल और 4 लाख का जुुर्माना भी भरना पड़ा।