बिहार। सहरसा जिले मे पदस्थापित IDBI बैंक मैनेजर राकेश रौशन ने की आत्महत्या।सुसाइड के वक़्त वे घर पर अकेले थे।उनकी पत्नी अपने मामा के घर गोड्डा झारखंड शादी मे गयी हुई थी।सुसाइड नोट मे 45 साल के राकेश रौशन ने लिखा है की वे काम के बढ़ते दबाव और परिवारिक कलह के वजह से आत्महत्या कर रहे हैँ।मेरे बाद मेरी पत्नी को यह नौकरी दी जाय।मृतका की पत्नी की यह दूसरी शादी थी।मंगलवार् की सुबह जब वे ऑफिस नही आये तो बैंक के कर्मचारी ने घर जा कर देखा तो दरवाजा बंद था,नही खोलने पर घर मे झांककर् देखा तो राकेश रौशन फंदे से लटके हुए थे।तत्काल पुलिस को सूचना दिया गया,एवं पत्नी को भी सूचित किया गया।प्रथम दृश्ट्या मे पुलिस को आत्महत्या लग रहा है लेकिन पुलिस अपनी जाँच प्रताल मे लग गयी है।