पटना। आज सप्तमी है,सभी दुर्गा पूजा पंडालों-मंदिरों में माता का पेट खुल जायेगा,लेकिन मेला घूमते वक़्त सतर्क व सावधान रहने की भी जरूरत है,खासकर जब आपके साथ छोटे बच्चों के साथ घूम रहे हों तब।बच्चों को कभी अकेला न छोडें। बच्चों के कपड़े मे घर का पता और मोबाइल नंबर लिखकर डाल दें। संदिग्ध व्यक्ति अथवा लावारिस वस्तु देखने पर तत्काल 100 या एसएसपी के नंबर 9431822967 पर सूचित करें।