गोपालगंज। गोपालगंज के सदर अस्पताल में सिक न्यू बॉर्न केअर यूनिट में भर्ती एक नवजात शिशु को चींटियों ने काटा, जिससे उस नवजात की हालत गंभीर हो गई है। 10 अक्टूबर को सदर अस्पताल में शबाना परवीन ने एक बच्चे को जन्म दिया, जन्म के बाद बच्चे को फीवर होने के कारण उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया।जहां चींटियों ने नवजात को काट लिया। परिजनों का आरोप है की इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई,जब वे जिद करके एसएनसीयू के अंदर गए तो बच्चे की हालत देखकर होश उड़ गए।