वाराणसी। सेंट्रल बार व बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा के बैंक खाते से 3.5लाख लगभग की ठगी और अधिवक्ता हरिओम त्रिपाठी पर जानलेवा हमला के माामले मे कारगर कार्रवाई ना होते हुए देख अधिवक्तों ने बुुुधवार को सर्किट हाउस पर प्रदर्शन किए और निर्णय लिए किये की गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंंगे।